Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि/शरद मिश्रा
मड़िहान/ मिर्ज़ापुर
मड़िहान थाना छेत्र के बन बिभाग के पास गुरुवार की रात्रि दुकान मालिक अपनी दुकान का सटर बंद कर रहा था कि सटर में बिजली होने के कारण उसकी चपेट में आगया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।प्राप्त जनिकारी के अनुसार सुखलाल कोल उम्र 50 वर्ष ने बन बिभाग के पास ही अपनी जनरल स्टोर की दुकान खोल रही है रोज की तरह वो अपनी दुकान बंद करने की लिए जैसे ही सटर को पकड़ा करंट की चपेट आगया और सटर पूरी रात खुला रह गया परिजनों द्वारा जब उसके देर होने से ढूंढने पर जमीन पर पड़ा मिला।परिजनो ने उसकी ऐसी हालत देख कर आनन फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ केंद्र पर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गई है।वही दूसरी ओर उसकी मृत्यु से परिजनो कोहराम मच गया।
Tags मड़िहान
Check Also
एक लाख की लूट निकला, फर्जी लूट
पुलिस द्वारा पांच दिन में लूट की जांच कर निकला, फर्जी लूट ड्राइवर का …