ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र मड़ीहान मीरजापुर संवाददाता
मड़िहान(मिर्ज़ापुर)
पटेहरा दीपनगर स्थित निर्माणाधीन दिब्यांग विद्यालय की दीवारें हैंडओबर होने से पहले दरकने लगी है।मंगलवार को अपर मुख्यसचिव की जांच में खुलासा होने के बाद आमजन में चर्चा का बिषय बना हुआ है कि सैकड़ो जिंदगियों का भविष्य संवरने के बदले कहीं उनके लिये लाक्षागृह न बन जाय।भवन का काम पूरा होते ही अगस्त माह में बिभाग को सौंपने की तैयारी चल रही है।धीमी गति से कार्य होने पर अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी ब्यक्त किया था।अधिकारियों की बात सुनते सुनते कार्यदायी संस्था के कर्मचारी घिसपीट चुके हैं।संस्था के लोग सुनते सबकी हैं लेकिन करते अपने मन की हैं।पिछले वर्ष बीस अगस्त को जांच के दौरान निर्माण में खामियां मिलने पर संस्था को खरी खोटी सुनाया गया था।काम मे सुधार लाने की हिदायत भी दी गयी थी।
बावजूद उसके भवन निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है।जिससे दीवारों में दरार आ गया।
Tags उत्तरप्रदेश मड़िहान
Check Also
मवई अयोध्या – दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन,केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 …