मड़िहान मीरजापुर संवाददाता l
महिला ने तीन वर्षीय पुत्री के साथ खाया जहर,सीएचसी में चल रहा इलाज
मड़िहान(मिर्जापुर)
थाना क्षेत्र के हसरा गांव निवासी संजय पटेल की पत्नी निशा 30वर्ष अबूझ जल में जहरीला पदार्थ खा लिया,साथ मे अपनी तीन वर्षीय बेटी अंजली को भी मारने की कोशिश में जहर खिला दी।अचेत होने पर इलाज के लिए दोनों को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया है।बताते हैं कि एक दूसरे पर सन्देह करते थे,आरोप प्रत्यारोप में बाद बिबाद होता था।
अधीक्षक डॉक्टर कौशल कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस को जानकारी दे दी गयी है।दोनों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट शरद मिश्र
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …