Ibn24x7news रिपोर्ट ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम
मोहम्मदी खीरी -समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश भर के चीनी मिलों पर किसानों के बकाया व अन्य समस्याओं को लेकर चीनी मिलों पर किए गए प्रदर्शन के संबंध में मोहम्मदी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अजबापुर चीनी मिल गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम मोहम्मदी को सौंपा गया,मिल गेट पर एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी ने मिल प्रशासन को चेताया की गन्ना किसानों का भुगतान व अन्य समस्याएं जो ज्ञापन के माध्यम से सपा द्वारा सरकार से मांग की गई है उनका समाधान अभिलंब किया जाए अन्यथा दोबारा इससे जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार मिल प्रशसन व शासन होगा
सपा नेता इमरान अहमद ने कहा कि मौजूदा भाजापा सरकार में किसान ,व्यापारी व आम जनता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं किसान आत्महत्या करने को मजबूर है
इस मौके पर प्रमुख रूप से राम कैलाश यादव ,दिलीप यादव ,मोहम्मद मोबीन खान, सगीर आलम,अंसार खान,बकीउल्ला,संतोष दीक्षित, जुबेर खान,डॉक्टर हमीद,सरताज अली,उमेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
बाइट -पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी
Tags खीरी
Check Also
एक लाख की लूट निकला, फर्जी लूट
पुलिस द्वारा पांच दिन में लूट की जांच कर निकला, फर्जी लूट ड्राइवर का …