मोतिहारी: सेंट्रल बैंक शाखा बड़ा बरियारपुर के समीप से उच्चको ने उडाया छह हजार पाँच सौ रूपए
छतौनी (13 अगस्त 2018) थाना क्षेत्र के बडाबरियार में स्थित सेन्ट्रल बैंक शाखा बड़ा बरियारपुर के समीप से बहन के खाते में रूपया जामा करने आए व्यक्ति से उच्चको ने छह हजार पाँच सौ रूपए उड़ा लिए ।
ज्ञात हो कि बडाबरियार पुर निवासी लाल बहादुर पासवान का पुत्र मोनु उर्फ मन्नु कुमार अपने बहन गायंती देवी के खाते में छह हजार पाँच सौ रूपए जामा करने के लिए उक्त बैंक में जाकर लाईन मे खड़ा था तभी उसके पिछे दो व्यक्ति खड़े हुए और पिडीत को विश्वास में लेकर बैंक से बाहर लाकर कागज मे लपटा कागज का बंडल देकर पिडीत से छह हजार पाँच सौ रूपए लेकर फरार हो गए ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …