मोतिहारी: युवराज गैस एजेंसी से हथियार के बल पर लूट कि घटना
केसरिया (18 जुलाई 2018) खजूरिया मार्ग एस एच 74 पर मदरसा के समीप यूवराज गैस एजेंसी के गोदाम पर तीन मोटरसाइकल पर सवार छः नकाबपोस अज्ञात अपराधीयों के द्वारा एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी के हाथ से हथियार के बल पर बैग में रखे एक लाख बीस हज़ार रुपया लूट कर भाग निकला। यह घटना बूधवार के दोपहर लगभग 12.30 बजे की बताई जाती है। वही इस लूट कि घटना मे दो ग्लैमर मोटरसाइकिल व एक स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया।लूट कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खजूरिया के तरफ भाग निकला। इस घटना कि जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को मिलते हीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच कर स्थिती का जायजा लिया, और घटना कि छानबीन में जूट गई।
इस दौरान स्थानीय पेट्रोल पंप के सीसी टीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगी। जो अभी संदेहास्पद है। बतादें कि युवराज गैस एजेंसी स्थानिय नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक के भाई अवनीश कुमार के नाम से है, गैस एजेंसी के मालिक अवनीश कुमार पाठक व रजनीश कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से बताया कि इस घटना को लेकर शुक्रवार को पूरा केसरिया बंद करने का अह्वान किया और समर्थन देने कि अपिल भी किया गया है ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …