Breaking News

मोतिहारी – मोतीझील पुल पर बैरियर से टकरायी कार

Ibn24x7news, विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
*मोतिहारी।* विभागीय उदासीनता के कारण बुधवार देर शाम में श्रावणी पूजा कर श्रीकृष्ण नगर स्थित घर लौट रही कार मोतीझील पुल के लिए बने बैरियर से टकराकर पलट गयी। कार पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की मदद से पलटी हुई कार को सीधा कर उसमें सवार तीन लोगों को कार से बाहर निकाला गया।
कार में धनंजय कुमार उनकी पत्नी व बच्चे सवार थे। जिन्हें हल्की चोटें आयी है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच क्षतिग्रस्त कार व जाम को हटाया। कार ड्राइव कर रहे श्री कुमार ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव से श्रावणी पूजा कर लौट रहा था।
मीना बाजार से श्रीकृष्णनगर के लिए जाने के क्रम में सड़क के बीचों-बीच स्थित बैरियर से कार टकराकर पलट गयी। उल्लेखनीय है कि मोतीझील पुल के धंसने के बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा डायवर्सन बनाते समय यह बैरियर भारी वाहनों पर रोक को लेकर बनाया गया था। लेकिन महिनों बाद नया बैरियर बना। लेकिन पूर्व में बने बैरियर के पोल को छोड़ दिया गया है। आए दिन इस बैरियर पोल से टेम्पो, पिकअप सहित अन्य गाड़ियां टकराकर उसपर सवार घायल हो रहे है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …