दिनांक 4जून 18 को 11 बजे दिन में उमा विवाह भवन घोड़ासहन में युवा साथियों द्वारा आगामी 47 ज़िला परिषद उपचुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्री अभिजीत सिंह एवं उम्मीदवार पूजा सिंह मौजूद थे ।।बैठक में युवाओं ने एक सुर में पूजा सिंह को अपना उम्मीदवार मानते हुए आगामी चुनाव में समर्थन करने और चुनाव में सक्रिय मदद करने का संकल्प लिया । बैठक में विचार भी सभी युवाओं से लिया गया कि इस चुनाव में क्या होना चाहिए और सभी विचार को इस सभा में प्रस्तुत किया गया
पी न्यूज़ के रिपोर्टर कुमार गौरव से विशेष बात में पूजा सिंह ने कहा कि घोड़ासहन से मैं जीत जाऊंगा तो विकास करूंगा|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …