विजय कुमार शर्मा बिहार
केसरिया (5 दिसम्बर 2018) प्रखंड के दो दवा दूकानों में बूधवार को अवैध दवा बेचने व गलत तरीके से व्यवसाय करने को लेकर छापेमारी हुई। जिसमें बडे पैमाने पर गड़बड़ी पायी गई।वहीं जिला औषधि निरिक्षक सतिश कुमार व हेमंत कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि केसरिया के विशाल ड्रग एंव अम्बे ड्रग नामक थोक दवा विक्रेता दूकानो में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान बीस औषधियों के बिक्री पर रोक लगाया गया है। साथ हीं दो तरह की संदिग्ध औषधि को जांच व विश्लेषण के लिये ले जाया गया है। गलत पाये जाने पर विभागीय कार्यवायी करने कि भी बात कही। वहीं अम्बे ड्रग व विशाल ड्रग के दूकानों का सभी तरह की क्रय विक्रय कि जांच भी की गई। गौरतलब हो कि पूर्व में भी केसरिया के दो दूकानों में छापेमारी कर दवाईयां को जांच एवं विश्लेषण के लिये लेकर गये थे लेकिन अब तक उनपर किसी तरह का विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कारवाई शायद नहीं हो सकी है। छापेमारी दल में औषधि निरिक्षक संजय कुमार सतिश कुमार एवं हेमन्त कुमार शामिल थे।
Tags मोतिहारी
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …