किसान चौपाल का आयोजन
नयी तकनीक व वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के उद्देश्य से भंगहा पंचायत के सिसवाताजपुर गांव में किसान चौपाल लगाया गया। जिसमें काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। चौपाल का विधिवत उद्घाटन मुखिया सुधांशु दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने सभी किसानों से कृषि योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया। वहीं बीएओ दिनेश राय ने कहा कि आप सभी किसान भाई आधुनिक ढंग से खेती करें। उर्वरक का प्रयोग संयम तरीके से करें। खेतों में जैविक खादों का ही प्रयोग करें। उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि आप सभी किसान भाई योजनाओं का लाभ उठावें। साथ ही श्री विधि और जीरो टिलेज से धान की खेती करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनुदानित दर पर धान का बीज प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में उपलब्ध है। आप सभी किसान बीज का उठाव करे और अच्छे ढंग के बीज से खेती करे। चौपाल में कृषि, मत्स्य, बागवानी, समेकित खेती, कृषि यांत्रिकरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र दास,सरपंच पन्नालाल साह, कृषि समन्वयक सत्येंद्र सिंह, हृदयानंद, प्रदीप सिंह प्रेम प्रसाद,सत्यानंद के साथ साथ किसान बलिराम सिंह,कपिलदेव यादव महादेव यादव, वितन महतो, सहित काफी संख्या में किसान शामिल रहे।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …