आवास योजना के लपरवाही में चार पंचायतों के आवास सहायक से जबाब तलब
प्रधानमंत्री आवास योजना के सफलता में लापरवाही को लेकर चार पंचायतों के आवास सहायक से बीडीओ संजय कुमार पाण्डेय ने जबाब तलब किया है। बीडीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रखंड के पुरैनिया और सुखलही पंचायत के सहायक विकास किशोर सिंह, बास्ठा पंचायत के सहायक पंकज कुमार और भंगहा के सतीश कुमार से जबाब तलब किया गया है।क्षेत्र में जांच के दौरान वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के आवास के लक्ष्य को पूरा करने में उक्त आवास सहायको के द्वारा लापरवाही बरती गयी है। जिससे सरकार के इस अति महत्वपूर्ण योजना का चार पंचायतों में ग्राफ नीचे हैं। बीडीओ ने बताया कि ससमय जबाब नहीं मिलने पर कारवाई के लिए उच्च अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जायेगा। हर हाल में कार्यो के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …