एसएसबी ने किया नेपाली चापाकल के नौ बंडल पाइप जब्त
सीमा पर तैनात आमतोला एसएसबी के जवानों ने नेपाल से पिकअप वैन पर लाद कर ला रहे चापाकल के पाइप के बंडलों को धंधेबाज सहित पकड़ लिया। यह कारवाई बुधवार के अहले सुबह झझरी गांव के पास की गयी। सेनानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि पिलर संख्या 429 के रास्ते एक पिकअप वैन चापाकल के पाइप के बंडलों का लाद कर आ रहा था। सूचना मिलते ही सीमा से भीतर झझरी गांव के पास पिकअप वैन पर लदे चापाकल पाइप के नौ बंडल सहित धंधेबाज इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव निवासी राजेश साह को धर दबोचा गया। जब्त पाइप के बंडल और पिकअप वैन की कीमत दो लाख एक हजार रुपये आंकी गयी है। सभी सामग्री सहित धंधेबाज को बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …