BJP विधायक डाक्टर सोमेन्दर तोमर जी नाले की साफ़ सफाई और नाले के पानी निकासी के लिए किया निरीक्षण
मेरठ दक्षिण विधायक डॉ #सोमेन्द्र_तोमर जी ने मेरठ दक्षिण विधानसभा के साठ फुट रोड, इंदिरापुरम में हो रहे सड़क निर्माण कार्य व कतई मिल नाले का निरीक्षण किया। नाले की साफ़ सफाई और नाले के पानी निकासी के लिए अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द नाले की सफाई कराने को कहा।
Tags मेरठ
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …