कल्याण पूना लिंक रोड पर नगरपालिका की तोड़क कार्यवाही
मुम्बई से सटे कल्याण में पूना लिंक रोड पर आज कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका की तोड़क कार्यवाही की गई ।
विगत कई वर्षों से कल्याण और डोम्बिवली के नागरिकों की शिकायत थी कि कल्याण में नागरिकों द्वारा कर दिए जाने के बावजूद नगरपालिका सुस्त है और नागरिक सुविधाओं के लिए कार्य नही कर रही है, इन्ही सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले महीने 5 अक्टूबर को जागरूक नागरिक संगठन द्वारा आमरण अनशन किया गया था जिसे मंत्री रविन्द्र चव्हाण के हस्तक्षेप के बाद खत्म किया गया,
उसके बाद 11 अक्टूबर को जागरूक नागरिक संगठन और महानगरपालिका आयुक्त के बीच वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सड़कों के दुरुस्तीकरण, सड़कों पर अवैध कब्जे और आधारवाड़ी स्थित डंपिंग ग्राउंड की सफाई सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनी थी ।
उन वादों को पूरा करने के क्रम में आज कल्याण के पूना लिंक रोड पर पूरे दल बल के साथ नगरपालिका कर्मियों ने तोड़क कार्यवाही को अंजाम दिया ।
रिपोर्ट देवब्रत दुबे ibn24x7news मुम्बई
Tags मुम्बई
Check Also
बृजेश मिश्रा हत्याकांड – उल्टे मृतक के परिजनों पर ही मुकदमा दर्ज
बृजेश मिश्रा हत्याकांड: उल्टे मृतक के परिजनों पर ही मुकदमा दर्ज मामला प्रतापगढ़ के कंधई …