आवास का लालच देकर दुष्कर्म का प्रयास,प्रधान पुत्र पर कार्यवायी की मांग
मड़िहान क्षेत्र के एक गांव की प्रधान पुत्र द्वारा महिला को आवास का लालच देकर गुरुवार को मड़िहान के जंगल मे दुष्कर्म का प्रयास किया।मामला प्रकाश में आने पर परिजन आक्रोशित हो गए।महिला परिजनों के साथ मड़िहान थाने पहुँचकर घटना की तहरीर दी।आरोप है कि विकासखंड पटेहरा कला क्षेत्र की एक महिला को प्रधान पुत्र ने आवास दिलाने के लिए शपथ पत्र बनवाने तहसील ले गया।वहां से ब्लॉक मुख्यालय जाने की बात कह कर मोटरसाइकिल से जंगल के रास्ते ले गया।जंगल मे सुनसान स्थान पर पहुँचा तो महिला के साथ जबरन अश्लील हरकत व दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।महिला के शोरगुल मचाने पर जंगल मे लकड़हारे दौड़ पड़े।बाइक सवार प्रधान का पुत्र वहां से भाग निकला l
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भूमि पूजन कर पीएम आवास के 10 लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र
मीरजापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित …