मीरजापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के खजुरौल गांव में माँ की मौत का खबर सुनते ही सदमे में बेटे का भी मौत हो गयी !
खबर के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के खजुरौल गांव में अरूण राजभर पंजाब में पेट्रोल पम्प पर कार्यरत था !
उसकी माता का बृहस्पतिवार को किसी कारण मौत हो गयी !
जिसकी सुचना अरुण के घर वाले पंजाब में पेट्रोल पम्प पर कार्य कर रहे अरुण को दिए !
माँ की मौत की खबर सुनते ही अरुण को सदमा लग गया जिससे वह सदमा बर्दास्त नहीं कर पाया जिसकी वजह से ह्रदय गति रुक जाने से उसकी मौत हो गयी ! जब अरुण का शव शुक्रवार को शाम 5:15 बजे घर आया तो पुरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी !
पुरे परिवार में कोहराम मच गया ! अरुण अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था ! और उसे दो पुत्र भी थे !
रिपोर्ट – सुजीत कुमार
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …