रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ
मीरजापुर l अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र बालमुकुंद के ऊपर अहरौरा पुलिस के द्वारा संदिग्ध मामलों कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।अभियुक्त दीपक कुमार आपराधिक मनोवरित्त का गुंडा व्यक्ति है जो अध्याय 16,17 व 22 के अधीन आने वाले अपराधों में अभ्यस्त कारित करने में लगा हुवा था।इसके क्रिया कलापो से आम जनमानस में भय का वातावरण व्याप्त हो रहा था।जिससे शांति व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी थी।
आम जनता उसके भय व आतंक के भय से इसके विरूद्ध थाने में सूचना देने अथवा न्यायालय में उपस्थित होकर साक्ष्य देने का साहस नही पर पाती थी।ऐसी स्थिति में जनता में स्वच्छ वातावरण शांति व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु अहरौरा पुलिस के द्वारा की गयी कार्यवाही काबिले तारीफ है।इस तरह की कार्यवाही से इसतरह की प्रवित्ति वालो के अंदर दहसत का माहौल बनेगा।पिछले दो सप्ताह से हो रही इस तरह की कार्यवाही से आमजन काफी खुसी महसूस कर रहे हैं जिसका पूरा श्रेय अहरौरा थानाध्यक्ष को जाता है।
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या
आकांक्षा ने होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस …