ibn 24X7 news चुनार – मीरजापुर हरिकिशन अग्रहरी की कलम से
लिखनियांदरी से तेज रफ्तार पल्सर बाइक सवार अनूप पटेल पुत्र ओमप्रकाश सिंह उम्र 29 वर्ष अपने घर अहरौरा नया पोखरा को लौट रहा था। ज्यों ही वह अहरौरा लिखनियांदरी मोड़ पर पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही चार चक्का वाहन से खुद को बचाने के चक्कर में तिराहे पर बने डिवाइर से जा टकराया। डिवाइडर से टकराने के बाद वह मोटरसाइकिल से उछल पड़ा और वहाँ पानी निकासी के लिए बने तीन फिट गड्डे में समा गया। सौ नम्बर पुलिस घटनास्थल पर रूटीन के दौरान वहां पहुंची, एक्सीडेंटल बाईक को देखी मगर घायल का अता पता न लगा मगर पास पास पहुंचने पर गड्ढे में समाया घायल अनूप दिख गया। पिकनिक मना कर लौट रहे दो बाइक सवारों की सहायता से पुलिस ने उसे बाहर निकाला और सी एच सी अहरौरा लायें जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए घायल को वाराणसी ट्रामासेंटर रेफर कर दिया गया।
Tags मिर्जापुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …