बकरीद के पर्व पर ईदगाह में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज सम्पन्न हुई l प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबन्द रही
मीरजापुर -अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खास डीह नमाज स्थल ईदगाह में बकरीद की नमाज सौहार्द शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुआ l मौलाना शकील उर रहमान ने नमाज पढ़ाई, इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी के सदर ने खत्म हो रहे अपने कार्यकाल के बाद इस्तीफा की पेशकश करते हुए अगले चुनाव की घोषणा 5 सितंबर को ईदगाह में कराने का ऐलान किया |
इस मौके पर पूर्व विधायक पंडित ललितेश पति त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य राज हंस बहेलिया पूर्व चेयरमैन दिलदार सोनकर हजारों लोग मौजूद थे l हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी नगरपालिका की तरफ से साफ-सफाई चुने का छिड़काव वह पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई थी,वही सुरक्षा व्यवस्था की कमान अहरौरा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, अहरौरा नगर चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने मैं अपने फोर्स के साथ दिखे |
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद में अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि के सीमांकन का जारी रहा कार्य
Ibn24×7news महराजगंज सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद में आज भी अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण …