रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
मीरजापुर l अहरौरा स्थानीय थाना में पंजीकृत मुoअoसंo 101/16 IPC की धारा 406/419/420/467/468 में नामित अभियुक्त राजकुमार पुत्र जय गोविन्द प्रसाद निवासी ग्राम पटनवा थाना मुगल सराय जनपद चंदौली द्वारा फर्जी सुरहा माइक्रो फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड बनाकर अहरौरा के जनता की मेहनत की कमाई को जमा करने के नाम पर लेकर फरार हो गये थे जिसमें मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त राजकुमार पुत्र जय गोविन्द प्रसाद फरार चल रहा हैं जो माo न्यायालय में अभी तक अभियुक्त आत्मसमर्पण/गिरप्तार न होने के कारण माo न्यायालय वारन्ट जारी करने के साथ साथ CRPC धारा की धारा 82 के तहत उदघोषणा की गई l
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज़: कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या।8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कानूनगो को विजिलेंस की …