Breaking News

मीरजापुर : पूर्व मंत्री ने दिया शव यात्रा के लिए निःशुल्क रथ मैं विधायक या मंत्री रहूं या ना रहूं किंतु जनता की सेवा हमेशा करता रहूंगा कैलाश चौरसिया 

पूर्व मंत्री ने दिया शव यात्रा के लिए निःशुल्क रथ मैं विधायक या मंत्री रहूं या ना रहूं किंतु जनता की सेवा हमेशा करता रहूंगा कैलाश चौरसिया 
मीरजापुर – समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व लोकप्रिय विधायक नगर के पूर्व राज्य मंत्री रहे कैलाश चौरसिया ने निःशुल्क मुक्ति धाम यात्रा रथ जन सेवा के लिए अर्पित किया । यह रथ शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाने में सहायक होगी ।
श्री चौरसिया शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रथ को लोकार्पित किया । उन्होंने कहा कि जरूरतमंद कमजोर बेसहारा समाज के सभी वर्गों के लिए यात्रा के लिए मुक्ति धाम यात्रा रथ लाभदायक होगा । भाजपा सरकार को फेल बताते हुए कहा कि जुमलों से सरकार नहीं चलती है । प्रदेश सरकार सपा कार्यकाल में कराए गए कार्यों की उपलब्धि ले रही है आज भी जनपद के काम लंबित पड़े हैं ।। तमाम समस्याएं जस की तस बनी हुई है । उन्होंने समस्याओं का समाधान कर वास्तव में विकास करने की बात कही ।
श्री चौरसिया ने बताया कि नगर क्षेत्र के जनता के लिए मुक्ति धाम यात्रा रथ 98380 14819 तथा 94532 86606 पर सूचना देने पर ही उनके बताए हुए स्थान पर पहुंच जाएगा । इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा । मृतक की अंतिम इच्छा अगर मुक्ति क्षेत्र काशी में अंतिम संस्कार करने की रही होगी तो उस पर भी अमल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह आज भी गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए मैं हमेशा से तैयार रहा हूं और आगे भी तैयार रहूंगा जब भी किसी को शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम समारोह में जरूरत की वस्तुएं हमेशा उपलब्ध है वह अपना कार्य करके लिए ले जा सकते हैं और इसका कोई शुल्क हमेशा की तरह न कभी लगा है और ना ही लगेगा उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और सिर्फ जुमलों से पूर्व मंत्री ने कहां के आज भी जनपद में महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़े हैं जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज भटौली व चुनार का पुल ट्रामा सेंटर रोपवे जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित है उन्होंने कहा कि नगर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है|
पुल पर हमेशा जाम लगा रहता है जेल की चाहरदीवारी नहीं हटाई गई आज भी नगर की जनता पुतली घर पर दुआ निकलने का इंतजार कर रही है उन्होंने कहा कि जो रोजगार व्यवसाय चल रहे थे वह भी जीएसटी नोटबंदी की भेंट चढ़ गई श्री चौरसिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब स्वयं देगी उनसे जब पूछा गया कि क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है साथ ही साथ ही यह भी कहा कि जो भी पार्टी के प्रमुख कहेंगे उस पर अमल करेंगे उन्होंने कहा कि विधायक मंत्री रहूं या ना रहूं किंतु जनता का सेवा अवश्य करता रहूंगा पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ अरविंद श्रीवास्तव, राजकुमार केसरी सोना, जवाहर मोर्य गुलाब चंद्र यादव यादव मुन्नी गिरीश आदि मौजूद थे ।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …