पुलिस को झूठी सूचना देने वाले आरोपी को भेजा जेल
मीरजापुर जमालपुर ।स्थानिय थाना क्षेत्र मे पुलिस को छिनैती की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया।मिली सूत्र के अनुसार डोहरी गॉव निवासी भोला ने अपनी गाडी सडक के बिचो-बिच खडा कर दिया ग्रामीणो के मना करने पर उससे बिबाद कर लिया जहॉ ग्रामीणो द्वारा पिटाई पर उसने पीआरबी 100 को सूचना दिया की हमारा पच्चास हजार रुपये की छिनैती हो गयी इस सूचना पर थाना अध्यक्ष सूर्यभान ने अपनी पुलिस टीम सहित आरोपी को लेकर जॉच की जिसमे मामला फर्जी निकला ।इस पर पुलिस ने छिनैती की झूठी सूचना देने वाले भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया|
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …