रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
मीरजापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के चीतवीश्राम तिराहे से नाबालिक लड़की को झांसा देकर भगाने वाला अभियुक्त गिरप्तार l
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मीरजापुर द्वारा चलाये जा रहे महिला सुरक्षा सम्मान जागरूकता अभियान के अंतगर्त दिनांक 10/06/2018 को ग्राम सोनपुर से नाबालिक लड़की को अभियुक्त राजकुमार पुत्र कान्ता निवासी पट्टी कला थाना अहरौरा मीरजापुर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया l जिसके सम्बन्ध में नाबालिक के पिता द्वारा थाना अहरौरा पर मुoअoसo 181/18 IPC की धारा 363 में कराया l
उक्त मुकदमा के सम्बन्ध में श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपहृता की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरप्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन में टीम गठित कर अभियुक्त की गिरप्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसआई तेजबहादुर राय, कांस्टेबल देवानन्द सिंह व मoकाo निशा भारती के द्वारा चीतवीश्राम तिराहा से अभियुक्त राजकुमार निवासी पट्टी कला थाना अहरौरा मीरजापुर गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया व अपहृता इस्लाम को बरामद कर मेडिकल हेतु जा रहा हैं l
गिरप्तारी करने वाली टीम-
एसआई तेज बहादुर राय, काo देवा नन्द सिंह, मoकाo निशा भारती l
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या पुलिस को मिला ISO 9001:2015 का प्रमाण पत्र
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। अयोध्या पुलिस को मिला ISO 9001:2015 का प्रमाण पत्र, एसएसपी …