नगर विधायक के पहल पर लूट कांड की घटना पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक
मीरजापुर- विन्ध्याचल थाना अंतर्गत गौरी शंकर के पास दो बाइक वालों ने ब्रिटानिया कंपनी के महिंद्रा मैक्सिमो प्लस UP63T 9697 के ड्राइवर को रोककर किया हज़ारों की लूट।
बताते चले कि ब्रिटानिया बिस्किट के एजेंसी मालिक अमर अग्रवाल निवासी कोट घाट नारघाट के समीप को करीब 7 बजे ड्राइवर ने फोन करके बताया कि अष्टभुजा के पास गौरीशंकर के करीब दो बाइक सवार ने पीछे से ओवर टेक करके दोनों ने गाली बकते हुए वाहन को रोकवाया कि रुक तुम लोगों ने धक्का मारकर भाग रहे हो यह सुनकर ड्राइवर ने वाहन रोका और एक को बाहर निकाल कर ड्राइवर और सेल्समैन के मुंह और आंख पर मिर्च फेंककर वाहन की चाभी निकाल कर उनके पास से बिस्किट की वसूली के करीब 75 से 80 हज़ार रुपये लूट कर बाइक पर बैठ कर फरार हो गए इस घटना को अमर अग्रवाल ने नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र को पूरी जानकारी दिए इस पर नगर विधायक ने बिना देर किए हुए प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दिया जिस पर मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सी.ओ. संजय सिंह,विन्ध्याचल थाना अध्यक्ष अविनाश चंद्र सिन्हा, गैपुरा चौकी इंचार्ज और अष्टभुजा चौकी इंचार्ज पहुंचे हुए थे।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
610 ग्राम गांजा सहित महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में …