Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो मीरजापुर
*मीरजापुर*
चील्ह थाना क्षेत्र के मुजहरा में 8 सवारियो से भरी आटो सोमवार की देर शाम अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे आटो सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया तो शेष सवारी संयोगवश मामुली चोट के ही चपेट में आये |घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया |जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम एक आटो 8 सवारियो को लेकर जा रही थी कि अनियंत्रित होकर मुजहरा के पास पलट गई जिससे जिससे आटो सवार *पड़री थाना क्षेत्र के चौहानपट्टी ग्राम निवासी भरतलाल सरोज पुत्र जवाहिर सरोज 20 वर्ष* व *गड़ईनाला में चाउमीन आदि की दुकान से जीविकोपार्जन करने वाला 25 वर्षीय अर्जुन गुप्ता* मामुली रूप से घायल हो गया |वहीं भरतलाल सरोज के गुप्तांग में गंभीर चोट आने से मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां ईलाज चल रहा है |
Tags मिर्जापुर
Check Also
बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …