ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो मीरजापुर
मीरजापुर ड्रमंडगंज।जब राजा ही चोरी करने लगे तो उसकी प्रजा क्या करेगी यह सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है।ग्राम प्रधान गांव के रक्षक होते हैं।उनकी यह नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वे आरक्षित जमीनों की रक्षा करें।यदि कोई अतिक्रमण कर रहा है तो उस पर अंकुश लगाए।लेकिन देवहट ड्रमंडगंज के प्रधानजी पड़ाव की जमीन पर आलीशान बिल्डिंग खड़ी करते जा रहे हैं।इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की गई अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।ड्रमंडगंज निवासी कृष्ण गोपाल(बाबा)का कहना है कि यदि कोई कमजोर व्यक्ति सार्वजनिक जमीन पर मड़ई भी लगा लेता है तो पुलिस प्रशासन से लेकर गांव के सभी लोग गरीब की मड़ई उजड़वाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते लेकिन प्रधानजी के आलीशान बिल्डिंग को देखकर लोग कुछ बोलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं।उनको भय है कि यदि प्रधानजी नाराज हो जाएंगे तो मेरे मुहल्ले के नाली सफाई नहीं करवायेंगे।
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …