गुरुखुली नदी के पास बेहोश पड़े युवक को पडरी पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री पहुंचाया
मीरजापुर पड़री – पडरी थाना क्षेत्र के गुरखुली नदी में गिरे प्रदीप उर्फ नन्हकू उम्र 28 वर्ष निवासी पियरल्लीपुर थाना चुनार को पड़री पुलिस ने अचेतावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री पहुंचाया घटना के संबंध में बताया गया है युक्त युवक पुल के नीचे कैसे गया यह स्पस्ट नही हो सका थाना पडरी के अंतर्गत चपगहना गाँव मे किसी बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था अचानक पुल पर मोटरसाइकिल खड़ी करके पुल के नीचे चला गया इसकी सूचना ग्रामीणों ने पडरी पुलिस को दी मौके पर पहुँचे पड़री पुलिस के एस आई संतोष सिंह मय हमराह ने उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जिसका दाहिना पैर फैक्चर था उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मंडली अस्पताल मिर्जापुर भेज दिया तथा उसके परिवार वालों को सूचित किया परिवार वाले उसका इलाज मंडली अस्पताल में करा रहे हैं उक्त घटना वृहस्पतिवार की रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …