एयरटेल के टावर पर चढ़कर किया डांस पुलिस को नीचे उतारने मे छूटे पसीने
मीरजापुर मड़िहान स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार से सटे एयरटेल के टावर पर एक 18 वर्षीय किशोर अब्दुल शुक्रवार की दोपहर में चढ़ गया जिसकी सूचना तत्काल पड़ोसियों ने 100 नंबर की पुलिस को दी पुलिस को इतने ऊंचे टॉवर पर देखकर पसीने छूट रहे थे हालांकि समझा-बुझाकर किशोर को किसी प्रकार से नीचे उतार लिया गया पूछने पर लोगों ने बताया कि कई दिनों से इस का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है जिस पर परिवार वालों को सूचना दी गई कि या तो अच्छे से इसका इलाज कराएं नहीं तो इसको संभाल कर अपने घर में रखें।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …