एक ऐसी बुजुर्ग महिला सीता पटेल जो पढ़ी लिखी बिल्कुल नहीं है मगर उसे जिले के सभी थानों के मोबाइल नम्बर मुंहजबानी पता है। पूछने पर वह इस तरह से नंबर बोलती है।कि उन्हें देख कर लोग आश्चर्यचकित रह जाय। इन दिनों इनका सोसल मीडिया पर वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है
मिर्ज़ापुर – अदलहाट थाना क्षेत्र के परशुरामपुर कि रहने वाली सीतापति पटेल जिस उम्र में लोग घर बैठते है।उसी 55 साल कि उम्र में यह आज भी वह घर पर खेती से समय मिलने के बाद लोगो कि मदत और समाज सेवा का कार्य करती है।यह पढ़ी लिखी नहीं है।मगर इन्हें सभी नम्बर जबानी याद है।इन्हें गाने का भी शौख है। स्वच्छता अभियान शौचालय को लेकर गाना हमेसा गाती है।
वायरल वीडियो में वह मिर्जापुर वाराणसी के थानो का सीओजी मोबाईल नम्बर बता रही है। व भी नानस्टाप साथ ही अपने क्षेत्रो के विधायोको का भी नम्बर बता रही है इसके अलावा यह भी कह रही है की 100 नम्बर पर पुलिस आयेगी 1090 पर महिला पुलिस आयेगी 1906 पर वाराणसी से गैस सिलेन्डर आयेगा और अन्य नम्बर बता रही है।इस विडियो में चुनार के पूर्व विधायक जगतम्बा पटेल और वर्तमान मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल का नम्बर बता रही है। जब सीतापति से पुछा गया कि उन्हें इतने नंबर कैसे याद है तो उन्होंने कहा कि यह सब ऊपर वाले कि कृपा है।
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …