आपराधिक मामलों में लिप्त युवक के खिलाफ कोर्ट ने दिया सख्त आदेश, कुर्क हुआ
मीरजापुर – अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गाँव के खोतवा पहाड़ी निवासी अभियुक्त शिव कुमार साहनी के ऊपर कई आपराधिक मामलों केश दर्ज था।अभियुक्त शिवकुमार बार बार कोर्ट के आदेश के बाद भी सरेन्डर नही कर रहा था।जिसके बाद कोर्ट ने शख्त रवैया अपनाते हुवे अहरौरा पुलिस को निर्देशित किया कि अभियुक्त के घर में रखे सामान को तुरन्त कुर्क किया जाये।ततपश्चात अहरौरा एसओ मनोज कुमार ठाकुर दल बल के साथ अभियुक्त के घर पहुँच कर मकान के अंदर रखे बर्तन चौकी समेत अन्य सामान को कब्जे में ले लिया।पुलिस की कार्यवाही से स्तब्ध रहे परिजन कार्यवाही करने के दौरान पुलिस को बार बार कोस रहे थे किंतु कोर्ट का आदेश कार्यवाही करनी पड़ेगी।वही अभियुक्त के ऊपर हत्या मारपीट छिनैती अवैध हथियार रखने समेत करीब आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है।ऐसे इन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करना प्रशासन का अच्छा कदम है।ऐसे लोग बाहर रहकर अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं।जिनको पकड़ना पुलिस के लिये टेढ़ी खीर साबित होती है।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …