दि0-20/7/2018 कोअपना दल एस बिधानसभा की मासिक बैठक में गई कयी विषयों पर चर्चाए हुई पहली समस्या यह कि किसानों के लिए पानी से संबंधित बरसात न होने बिज सुखने की वजह से रही समस्या इसमें जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग की गई दूसरी समस्या यह कि पार्टी को ताकतवर बनाने के लिए सदस्यता अभियान पर बल दिया जाय और सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया जिसकी अध्यक्षता में रमेश कुमार पटेल, प्रदेश सचिव अपना दल एस ,ने किया इसका संचालन राजदीप सिंह ,जिला के महासचिव मिर्जापुर ने किया और प्रदेश सचिव अवधेश पटेल ,रवि शंकर सिंह एवं सुजीत पटेल विधानसभा के कोषाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, अनिल यादव ,बलिराम यादव, इस्माइल खान, रामदयाल कोल, संतोष पटेल, संदीप सिंह सेक्टर अध्यक्ष दिनेश पटेल, कल्लू पहलवान ,लोरिक यादव, भोला कोल ,पवन कोल, संदीप यादव,एवं मिट्ठू कहार आदिलोग इस समस्या को हल करने हेतु अपने अमुल्य समय को दिये व मौजूद थे।
बेद प्रकाश मिश्र
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …