Breaking News

मिर्ज़ापुर : पागल कुत्ते के काटने से पशुओ में फ़ैल रही संक्रमण 

अदलहाट मीरजापुर ब्यूरो
 
मीरजापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के बरेव गांव में कुछ दिनों पहले पागल कुत्ते के काटने से 4 पशुओ की हालत ठीक न होने से अन्य पशुपालको में रोश व्याप्त है !
खबरके अनुसार बरेव ग्राम में 3 जून 2018 के 3 बजे भोर में पागल कुत्ते के काटने से 65 पशु व 4 लोगे जख्मी हो गए थे !
और पशु डॉक्टर की टीम ने सभी पशुओ को एन्टी रैविज का इंजेक्शन लगाया गया था ! लेकिन चन्द्रिका प्रसाद , सोती सिंह , नागेंद्र विश्वकर्मा , विजेंद्र सिंह के पशु मुँह से झाग व एक कुत्ते जैसा भोक रहा है ! 4 पशुओ की हालत देखते हुए ! अन्य पशुपालक चिंतित है ! भाजपा के अदलाहट सेक्टर अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने प्रशासना से से गांव में टीम भेजकर पशुओ की इलाज कराने की मांग की है !
रिपोर्ट : सुजीत कुमार l

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भटनी पुलिस द्वारा शौचालय टंकी सफाई गाड़ी से 108 पेटी अवैध शराब किया गया बरामद

  जनपद देवरिया थाना भटनी पुलिस द्वारा शौचालय टंकी सफाई गाड़ी से 108 पेटी अवैध …