रिपोर्ट- विकास चन्द्र अग्रहरि मीरजापुर
मीरजापुर l विन्ध्याचल थाना अंतर्गत छानबे ब्लॉक में बिरोही गांव के प्राथमिक विद्यालय में सरकार के द्वारा आयोजित चौपाल लगाया गया जिसमें सबसे पहले ग्रामीणों ने नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी माला पहना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया इस दौरान नगर विधायक जी ने ग्राम के संभ्रान्ति व बुजुर्ग वृद्धजनों को स्वयं माला पहना कर उनका स्वागत किया जिससे ग्रामीणों में यह चर्चा होने लगा कि नगर विधायक वास्तव में गरीबों के सुख और दुःख में हमदर्द बनते जा रहे है। उसके पश्चात अधिकारियों ने सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिए तथा गांव में योजनाओं से वंचित लोगों को महिलाओं और पुरुषों की लंबी पंक्ति लगाकर उनके समस्याओं को अधिकारियों के द्वारा पंजीकृत किया गया जिसमें सैकड़ो ग्रामीण लोगों ने अपनी-अपनी दैनिक तथा लंबित समस्याओं को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान चौपाल में ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना,उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय संबंधित समस्या,पेयजल,बिजली विभाग की समस्या,नाली और राशनकार्ड की समस्या तथा ज़ीरो बैलेंस में खोले गए खातों के संदर्भ में चर्चा किया तथा अन्य ग्रामीण समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु ग्रामीणों के बीच उपस्थित सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा कुछ लोगों की समस्याओं को तत्काल हल भी किया गया
और लोगों की समस्त समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान ग्रामीणों से सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारीगण और ग्राम प्रधान श्री तेजबली सिंह जी, आदि लोग उपस्थित थे!
पार्टी से श्री राम अवध पांडेय जी, श्री भरत सिंह जी,मंगल मिश्र जी,श्री आनंद सिंह जी,श्री इंद्र बहादुर सिंह जी,श्री संतोष तिवारी जी,श्री राजेश सिंह जी,श्री शिवकुमार सिंह जी (भोला जी),जोगेंद्र पांडेय जी, श्री चंद्रांसु गोयल जी,श्री अलंकार जायसवाल जी,श्री मृत्युंजय त्रिपाठी जी तथा सैकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …