मिर्ज़ापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के कर्मा रोड पर गरौँडी इब्राहिमपुर के बिच सरकारी देशी शराब के पीछे सुबह 5:00 बजे पाटिया लदी ट्रैक्टर पलट गयी !
जिससे ट्रैक्टर का पिछला डाला पलट गया !
खबर के अनुसार कर्मा रोड पर गरौँडी और इब्राहिमपुर के बिच में कर्मा के तरफ से आ रही पाटिया लदी ट्रैक्टर खेत में बने चकरोड के रास्ते इब्राहिमपुर ग्राम में जाने के लिए जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर निचे उतारा की अचानक ट्रैक्टर का पिछला डाला गड्ढे में जाने के कारण डाला पलट गया ! जिसमे 6 पीस पाटिया टूट गया है ! और किसी को चोटे नहीं आयी है !
रिपोर्ट – सुजीत कुमार
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …