मिर्ज़ापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के कर्मा रोड पर गरौँडी इब्राहिमपुर के बिच सरकारी देशी शराब के पीछे सुबह 5:00 बजे पाटिया लदी ट्रैक्टर पलट गयी !
जिससे ट्रैक्टर का पिछला डाला पलट गया !
खबर के अनुसार कर्मा रोड पर गरौँडी और इब्राहिमपुर के बिच में कर्मा के तरफ से आ रही पाटिया लदी ट्रैक्टर खेत में बने चकरोड के रास्ते इब्राहिमपुर ग्राम में जाने के लिए जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर निचे उतारा की अचानक ट्रैक्टर का पिछला डाला गड्ढे में जाने के कारण डाला पलट गया ! जिसमे 6 पीस पाटिया टूट गया है ! और किसी को चोटे नहीं आयी है !
रिपोर्ट – सुजीत कुमार
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
प्लास्टिक बैन पर लोगों जागरूक करते हुये दिलायी गयी शपथ
Ibn24×7news परतावल /महाराजगंज जनपद महराजगंज के स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परतावल से समस्त नगर पंचायत …