मिर्ज़ापुर ! अदलहाट स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलहाट बाजार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अदलहाट में पैसा जमा करने गए युवक का पचास हजार रुपया अज्ञात व्यक्ति द्वारा लेकर चंपत हो जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र देने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने से परिजनों में रोष व्याप्त है ।
बताया जाता है कि अदलहाट थाना क्षेत्र के हाशापुर ग्राम निवासी राजन पटेल पुत्र राजकुमार पटेल 21 जून को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अदलहाट में ₹50000 जमा करने गए इसी दौरान बैंक में बैठा अज्ञात व्यक्ति अपना विथझल भरवाने के लिए राजन से कहा और जब राजन उसका विथड्राल भर रहा था इसी समय मौका देख कर अज्ञात व्यक्ति उसका पैसा लेकर बैंक से फरार हो गया राजन द्वारा बैंक के सीसी फुटेज से उक्त व्यक्ति का फोटो निकलवाकर गांव गांव घूमकर उस व्यक्ति की तलाश करने लगा । जब वह जमालपुर थाना क्षेत्र के हरदी सहजनी ग्राम पहुंचा तो वहां के एक व्यक्ति ने उस फोटो को देखकर अपने यहां के रहने वाले व्यक्ति के पास ले गया परंतु वह 22 जून को घर से मुंबई के लिए निकल गया था उसने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर पुलिस अधीक्षक के यहां 6 जुलाई को नामजद तहरीर दिया। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अदलहाट थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट – सुजीत कुमार
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …