सौभाग्य योजना के तहत 27 BPL परिवारों को मिला बिजली कनेक्शन
मिर्जापुर– अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर गांव में सौभाग्य योजना के तहत, हाजीपुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य के नेतृत्व में लगाया गया, बिजली विभाग तरफ से के मेगा कैम्प l जिसमें 27 कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिया गया l साथ विघुत विभाग के जे.ई.अरुण कुमार, ए.एम.त्रिलोकी उपाध्याय , मुकेश कुमार एंव अन्य लोग उपस्थित रहे |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – मुख्य सड़क के किनारे ही जलता है नगरपालिका का कचरा प्रशासन मौन
प्रणव तिवारी,उपसम्पादक देवरिया।रविवार को जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे व आंखों के सामने ही …