Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो मीरजापुर
मीरजापुर मड़िहान l जमीन बिबाद के घरेलू झगड़े में गुमशुदगी के बारह घंटे बाद पत्नी ने पति के अपहरण व दहेज उत्पीड़न का मामला परिजनों पर कराया दर्ज मड़िहान
पुलिस के बहकावे में गुमशुदगी के बारह घंटे बाद पत्नी ने पति का अपहरण व दहेज उत्पीड़न की शिकायत कर सास ससुर समेत आधा दर्जन लोगों पर मड़िहान थाने में लिखित तहरीर दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।
पटेहरा चौकी क्षेत्र के सुगापांख में जमीन बिबाद को लेकर परिवार में झगड़ा चल रहा है।बंटवारे की शिकायत व बिबाद पर पुलिस ने बुधवार को शांति भंग में चालान कर दिया था।तहसील से मुचलके पर रिहा होने के बाद युवक शिवप्रकाश दूबे रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गया।
घर नही पहुँचने पर पत्नी पूनम दूबे ने देर रात थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।पुलिस के बहकावे में बारह घंटे बाद बयान बदलकर पत्नी ने गुरुवार की दोपहर अपने ही परिजनों पर अपहरण का संदेह,दहेज उत्पीड़न व मारपीट करने की दूसरी तहरीर दी।मड़िहान पुलिस ने सास निर्मला देवी,ससुर कमलाकांत दूबे,जेठ ओमप्रकाश दूबे,जेठानी शुशीला व देवर देवरानी जयप्रकाश पदमा देवी पर अपहरण,दहेज उत्पीड़न व मारपीट धमकी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …