Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
केंद्रीय राज्यमंत्री व मिर्ज़ापुर जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के सांसद आदर्श ग्राम के प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आज सांसद आदर्श ग्राम बगही चुनार में केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के अथक प्रयास के कारण आज पूरे गॉव में अंधेरा को दूर करने के लिए जिले की सांसद ने गॉव के चारो तरफ मुख्यमार्ग पर सोलर लाइट लगवाया l जिससे कि पूरे गॉव में रात को भी बिजली न रहने पर उजाला हो सके, और आवागमन को सुविधा हो सके l मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के इस काम के लिए गॉव वालो के तरफ से ग्राम प्रधान राजेश सिंह पटेल ने पूरे ग्रामवासियों के तरफ से मंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिए और कहते है जिले में पहली बार कोई सांसद जिले के चौतरफा विकाश में रातदिन लगी हैं।
Tags मिर्जापुर
Check Also
चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यशाला का आयोजन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS सड़क दुर्घटना/आकस्मिक समय मे जीवन रक्षा हेतु दिया गया प्रशिक्षण …