सर्फ काटने से बालिका की मृत्यु
मिर्जापुर: लालगंज मीरजापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के लहगंपुर चौकी अन्तर्गत भुसी पथरहा गांव में रविवार की रात मे सांप के काटने से एक बालिका की मौत हो गई पाप्त जानकारी के अनुसार उक्त निवासी नाहर सिह की 15 वर्षीय पुत्री कृति बिन्द घर में चारपाई सोई थी इसी दौरान रात करीब तीन बजे सांप ने उसे काट लिया घर वाले उसे किसी योग्य डॉक्टर को दिखाने के बजाय झाडफुक के लिए हरई ले गये जहा झाड फुक के दौरान कृति की हालत गंभीर होने लगी परिजन घबराकर मीरजापुर जिला अस्पताल लेकर जारहे थे कि रास्ते में ही कृति की मौत हो गई परिजन रोते बिखलते हुए शव को घर लेकर आए कृति कच्छा दस मे सुशील वाल विकास निकेतन में पढती थी नाहर सिह मुलरुप से पडरी थाना क्षेत्र के कपसौर गांव के रहने वाले है बारह वर्ष पुर्व भुसी पथरहा मे जमीन लेकर पुरे परिवार के साथ रहते थे अचानक कृति की मौत से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलीवेटेड फ्लाईओवर का निरीक्षण कर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया
Ibn news Team लखनऊ लखनऊ , 8 फ़रवरी 2023 उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री …