Ibn24x7news रिपोर्ट वेदप्रकाश मिश्रराजगढ़ मीरजापुर ब्यूरो
मीरजापुर राजगढ़l मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के राजगढ़ गांव में गुरुवार की रात्रि में लगभग 7:00 बजे अपने बिस्तर पर सो रही 30 वर्षीय युवती की सर्पदंश से मौत! प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के राजगढ़ गांव में गुरुवार की रात लगभग 7:00 बजे गीता देवी(30)पत्नी जय प्रकाश शर्मा अपने बिस्तर पर सो रही थी कि जहरीले जंतु ने उसकी ऊंगली में डस लिया !डसते ही वह बेहोश हो गई, बेहोशी की हालत में परिजन उसे झाड़-फूंक के लिएे मधुपुर ,सोनभद्र ले गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया! युवती के अकस्मात मौत से परिजनों में कोहराम मच गया!
Tags मिर्जापुर
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …