Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
मीरजापुर l लालगंज थाना क्षेत्र के नैडी कठारी गाव की राजेश की पत्नी सुबह शौच करने सिवान मे गई थी लौटते समय किसी जहरीले जन्तु के काटने के काटने से उसे दर्द होने लगा यह बात वह अपने घर वालो से बताई सुशीला को लेकर घर वाले प्राइवेट अस्पतालगये डाक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिये जिला अस्पताल से जाने की सलाह दी प्राप्त जानकारी के अनुसारथाना देहात कोतवाली करनपुर गांव निवासी राजाराम बिन्द अपनी लडकी की शादी दो वर्ष पुर्व लालगंज थाना छेत्र के नैडी कठारी गांव निवासी राजेश बिन्द के साथ की थी सुशीला को दवा पिलाने घर वाले हरई लेकर गये थे वही पर सुशीला के पिता व भाई आगये माईके वालो का आरोप है की हमारी लडकी को मार कर ले आये है राजेश के पिता व भाई को बन्धक बना लिये यह जानकारी करनपुर चौकी प्रभारी मनोज राय को मिली उनके समझने बुझने पर लोग किसी तरह मान गये लडकी के पिता राजाराम तहरीर लिखाने लालगंज थाने पर गये है
Tags मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2023 जनपद देवरियाजनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का …