Ibn24x7news रिपोर्ट -शरद मिश्र मंड़ीहान मीरजापुर संवाददाता
मड़िहान थाना क्षेत्र के परसौना गांव में शादी के डेढ़ माह बाद शनिवार की देर रात विवाहिता की अबूझ हाल में मौत हो गई पड़ोसियों की सुचना पर पहुचे मायके वालो ने विषाक्त पदार्थ देकर मार डालने काआरोप लगाया।
हसरा गाव निवासी नारायण हरिजन की पुत्री सोनालिका की शादी 14 जून 2018 को परसौना गाव निवासी मुन्नी लाल के पुत्र विकास के साथ हुआ था
पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags मड़िहान
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …