23 अप्रैल 2018
Ibn24x7news सतीश चंद्र मिश्र (संवाददाता)
अदलहाट ।अदलहाट थाना क्षेत्र के खजुरौल गांव में विवादित जमींन पर गाँव के ही कुछ लोगो ने 21 अप्रैल कोअम्बेडकर जी की मूर्ति लगा दी और कुछ लोगो ने यह अफवाह फैला किसी ने प्रतिमा किसी ने तोड़ दिया जब इसकी सुचना थाना प्रभारी अदलहाट ब्रिजेश सिंह , चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह , अपने पुरे मय फ़ोर्स के साथ और थाना प्रभारी अहरौरा मनोज ठाकुर , थाना प्रभारी जमालपुर सूर्यभान मौके पर पर पहुँच कर लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन लोग नही माने और काफी आक्रोशित हो गए तब थाना प्रभारी अदलहाट ब्रिजेश सिंह ने इसकी सुचना नायब तहसीलदार चुनार नटवर सिंह, उपजिलाधिकारी चुनार क्षत्रपाल सिंह यादव , क्षेत्राधिकारी चुनार सुजीत कुमार , को दिया और अदलहाट मय फोर्स के मौके पर पहुँच गए ।सूत्रो के अनुसार अदलहाट खजुरौल में रमेश सोनकर की 21 विस्वा जमींन है जिस पर ग्राम सभा के लोग अम्बेडकर पार्क के लिये मुक़दमा लड़ रहे थे लेकिन चकबंदी में एसोसी ने मुकदमा रमेश सोनकर के पक्ष में कर दिया जिसपर रमेश ने 18 अगस्त को थाना दिवस में जमींन पैमाइस के लिये प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर कार्यवाही करते हुये राजस्व की टीम के उसी दिन पैमाइस करा के रमेश पक्ष में हद बंदी कर दिया था । लेकिन गाँव के ही कुछ 21 अगस्त की रात में अम्बेडकर जी की प्रतिमा को स्थापित कर दिया और किसी ने दिनांक 23 अगस्त को यह अफवाह फैला दिया की किसी ने अम्बेडकर जी के प्रतिमा को तोड़ दिया जिसपर प्रशाशन के प्रशाशन के हाथ पाव फूल गए लेकिन अदलहाट प्रभारी और चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह के सूझबूझ से आक्रोशित लोगो किसी तरह शांत कराया जब मौके और आगे की कार्यवाही के लिए जुट गयी है !
23 अगस्त 2018
Tags मिर्जापुर
Check Also
बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …