विन्ध्याचल के अमरावती चौराहे पर किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे यह अतिक्रमण
मिर्जापुर – जगत जननी माँ विन्ध्यवासिनी के पावन धाम में जहां देश विदेश से आये यात्री दर्शन पूजन कर अपने आप को धनवान मानते हैं उस माँ विन्ध्यवासिनी के पावन धाम में विन्ध्याचल के अमरावती चौराहे पर सालों से रोड के किनारे अतिक्रमण कर के बैठे है अतिक्रमणकारी यह अतिक्रमण इलाहाबाद बनारस लालगंज व माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर मुख्य मार्ग पर किए बैठे हैं जिससे प्रतिदिन इस चौराहे पर घंटो घंटो जाम लगता रहता है वही दुर्घटना की स्थिति भी हमेशा बनी रहती है अतिक्रमणकारियों का इतना ज्यादा मनोबल बढ़ गया है कि प्रशासन के मना करने के बावजूद भी यह अपनी दुकान को टस से मस नहीं करते हैं अपना अकड़ दिखाते हुए एकदम रोड के किनारे जमीन कब्जा कर दुकान लगाएं बैठे हुये हैं ।।
प्रशासन द्वारा इन दुकानों को जल्द से जल्द हटवाया जाना चाहिए अन्यथा किसी दिन बहुत ही बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …