Breaking News

मिर्जापुर: विंध्याचल स्टेशन परिषद में आर पी एफ दरोगा सिपाहियों का तांडव

विंध्याचल स्टेशन परिषद में आर पी एफ दरोगा सिपाहियों का तांडव
मिर्जापुर विन्ध्याचल l इन दिनों विश्वस्त सूत्रों की माने तो विंध्याचल रेलवे स्टेशन परिषद में तत्काल आरक्षण टिकट पर केंद्र काउंटर पर विंध्याचल के स्थानीय निवासी सुधाकर राय उम्र 23 वर्ष पुत्र अश्वनी कुमार राय पश्चिम मोहाल विंध्याचल के स्थानीय निवासी होने के साथ तीन दिन पहले तत्काल टिकट लेने हेतु 24 घंटे पूर्व ही लाइन में लगकर तत्काल आरक्षण टिकट हेतु लाइन में लगे थे। कि तभी एक RPF के दरोगा समेत दो सिपाहियों ने दलाल शब्दों का प्रयोग करते हुए कॉलर पकड़कर घसीट कर मारने लगे और जेब में रखे पैसे को भी निकाल लिया।
तथा पीड़ित प्रार्थी को डराने धमकाने के साथ फर्जी केस में फंसाने की बात भी कही।
पीड़ित ने जब इस मामले की सूचना जीआरपी विंध्याचल समेत रेलवे अधिकारियों के आलाकमान को लिखित रुप में अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
तथा उसी दिन तत्काल टिकट आरक्षण केंद्र में लगे रेलवे के इलाहाबाद खजांची पदपर रहे कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटने के साथ पैसा लूटने का मामला सामने आया।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें

(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …