अव्यवस्था के चलते 92 बच्चों को नहीं मिल रहा है अपना छत धूप व बरसात में बैठते हैं- बच्चे बच्चियां एक अध्यापिका के सहारे चल रहा है, पूरे स्कूल का पठन पाठन
मिर्जापुर विंध्याचल (कंतित ): देश के भविष्य को टूटी फूटी टीन सीट के नीचे खुले धूप व बरसात के बीच गुजारना पड़ता है प्रदेश सरकार भले ही व्यवस्था के नाम पर स्कूलों में बच्चों को ड्रेस वह बैग दे रही हो मगर आज भी कई स्कूलों में टीन सेट व खुले आसमान के नीचे बैठने के लिए बच्चे मजबूर है, इन्हीं सरकारी स्कूलों में से नौनिहालों को टूटी फूटी टीन सेट व धूप में खुले आसमान के नीचे बैठा कर आने वाले भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है|
मीरजापुर नगर क्षेत्र कंतित में स्थित दानव राय बेसिक प्राइमरी पाठशाला जो 77 वर्षों से विंध्याचल कंतित क्षेत्र में पठन पाठन चलता आ रहा है वह अपनी दुर्दशा पर स्वयं आंसू बहा रहा हैl वहां पर जर्जर टीन सेट के नीचे खुली आसमान के बीच 92 बच्चों का पठन पाठन होता है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में कमरे व शौचालय निर्माण करा रही है लेकिन यहां 77सालों से ना कोई शौचालय ना कोई कमरा बनवाया जा रहा है आए दिन अध्यापिकाएं, बच्चों वह बच्चियों को शौचालय के लिए घर या गंगानदी का सहारा लेना पड़ता है जहां पर जर्जर सीढ़ियों से बच्चे गंगा जी शौचालय के लिए जाते हैं किसी दिन भी कोई हादसा हो सकता हैl इसके लिए कई बार शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी व नगर विधायक से बात किया गयाl तो बेसिक शिक्षा अधिकारी असुविधा व्यवस्था संचालन में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले का ठीकरा नगरपालिका पर थोप दिया |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …