राजगढ़,मिर्जापुर संवाददाताः
राजगढ़, मीरजापुर! मड़िहान थाना क्षेत्र में रविवार को प्रधानमंत्री की रैली से लौटा युवक कलवारी निवासी युवक को आधा दर्जन की संख्याओ में वाहन सवार रविवार की सायं के समय उठा ले गये।अपहरण की शिकायत करने पहुँची उसकी पत्नी को मड़िहान की पुलिस ने बताया कि उसका अपहरण नही हुआ है बल्कि मादक पदार्थ बेचने के आरोप में वांछित भाजपा कार्यकर्ता को चुनार की पुलिस ले गयी।फरार हुए युवक के खिलाफ न्यायालय से वारंट था।सादे पोशाक में नाटकीय ढंग से दोपहिया वाहन से व बोलेरो से आधा दर्जन की संख्या में लोग उतरते ही घर मे घुस गये।जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक तो युवक को वाहन में बैठाकर चलते गये।परिजनो को आशंका थी कि अपहरण हत्या सहित मादक पदार्थों की बिक्री में जेल जा चुका युवक को कहीं बदमाश तो नही उठा ले गये। मड़िहान थाने में सूचना देने पहुचे तो परिजनों को यह जानकारी मिली कि चुनार की पुलिस ले गयी है। गाँव व क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाये हो रही है।
रिपोर्ट बेद प्रकाश मिश्र
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …