मिर्जापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
जनपद मिर्जापुर पीआरवी 1079 थाना पड़री अन्तर्र्गत दिनांक 09.07.2018 को समय 11:24 बजे इवेन्ट पर जा रही थी कि रास्ते में हवार्इ पट्टी के पास एक आदमी मोटर सार्इकिल से गिरा हुआ था। उसकी हालत काफी गम्भीर थी। वहॉ पर मौजूद लोगो द्वारा बताया गया कि बोल्डर लदे एक ट्रैक्टर से इनका एक्सिडेन्ट हो गया। सर्व प्रथम प्राण रक्षा को देखते हुए पीआरवी कर्मियों द्वारा आरोआर्इपी कन्ट्रोल से सम्पर्क कर मौके से ही इवेन्ट क्रिएट कराकर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घायल को अपनी पीआरवी में लादकर सदर अस्पताल मीरजापुर लाया गया। इलाज के दौरान उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम संदीप निवासी सुखनर्इ थाना मड़िहान बताय। पीआरवी कर्मियों द्वारा थाना मड़िहान को सूचना देकर घटना से उसके घर वालो को घटना से अवगत कराया गया तथा उन्हें सदर अस्पताल पहुॅचने को कहा गया। तत्पश्चात पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …