युवाओं को साइंस के प्रति प्रेरित करने के लिए मिर्जापुर में विकसित होगी ‘साइंस सिटी’
बता दें कि विकास के लिए नई-नई खोज का होना जरूरी है। नई खोज से ही जीवन की कई चुनौतियां दूर हो जाती हैं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल के मुताबिक साइंस के प्रति देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए ‘स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ कल्चर ऑफ साइंस’ (स्पॉक्स) के तहत संस्कृति मंत्रालय देश के विभिन्न हिस्सों में ‘साइंस सिटी’ विकसित कर रहा है। इसी के तहत मिर्जापुर जनपद में भी ‘साइंस सिटी’ विकसित करने के लिए हमने केंद्रीय मंत्री श्री महेश शर्मा जी से मुलाकात की है।
साइंस सिटी की खासियत:
युवाओं को साइंस के प्रति प्रेरित करने के लिए एक माहौल की जरूरत है। ताकि हमारी युवा पीढ़ी इनोवेशन (नई खोज, नई तकनीक) में रूचि ले और देश की वर्तमान चुनौतियों, जीवन की चुनौतियों को दूर करने के लिए नई तकनीक विकसित कर सकें। इसी उद्देश्य के तहत सांस्कृतिक मंत्रालय देश के विभिन्न हिस्सों में ‘साइंस सिटी’ विकसित कर रहा है। चूंकि मिर्जापुर जनपद उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े इलाकों के अंतर्गत आता है। आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से इस जिले में ‘साइंस सिटी’ विकसित होने से मिर्जापुर सहित पड़ोसी जनपदों के युवाओं को साइंस के प्रति प्रेरित करने में काफी मदद मिलेगी। इनोवेशन हब खोजकत्र्ताओं के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरेगा।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
मवई अयोध्या – भव्य उद्घाटन व विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सड़वा में …