रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
*मिर्जापुर जिलाधिकारी को समस्या से कराया अवगत*
*ठीकेदारों द्वारा की गई है घोर लापरवाही*
*तीनों रेलवे अंडरब्रिज के नीचे भरा है लबालब पानी*
*जल निकासी की नहीं है कोई समुचित व्यवस्था*
*राजगढ़/मिर्जापुर(अनिल सिंह)* मड़िहान तहसील क्षेत्र के विकासखंड राजगढ़ के भीटी बाया भवानीपुर मार्ग एवं किसान इंटर कॉलेज से मधुपुर मार्ग पर एवं धनसीरिया, सतौहा मार्ग पर तीनों जगह अंडरग्राउंड रेलवे पुल जो बनाया गया है पूरी तरह से पानी से लबालब भरा हुआ है ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही की गई है जल निकासी की कोई प्रबंध नहीं की गई है लगभग 50 गांवों का आवागमन ठप हो गया है ग्रामीणों की शिकायत पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मिर्जापुर जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी से वार्ता कर समस्या से अवगत कराया। और कहा कि मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को पत्र लिखूंगा जिससे समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और ग्रामीणों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो इसके उपरांत विधायक ने कहा कि मिर्जापुर जनपद कीNH7(AI) मार्ग ड्रमंडगंज वाया मिर्जापुर होते हुए वाराणसी तक का जो मरम्मत कराया गया है वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं उसकी जांच भी करा करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उक्त मार्ग के लिए ही मड़िहान विधायक ने कहा कि हम सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उन को अवगत कराऊंगा और उसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराऊंगा। साथ में भाजपा राजगढ़ मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्ण तिवारी, अनिल सिंह, रामबली सिंह उपस्थित रहे।
Tags मिर्जापुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई …